#Hisar #NishantMalik #Martyr
jammu and Kashmir के rajouri में आतंकवादियों के हमले में Martyr Nishant Malik शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। जवान को उनके पिता ने मुखाग्नि दी। इससे पहले शहीद जवान की शहर से गांव तक अंतिम यात्रा निकाली गई। अंतिम यात्रा को शहर से गांव में पहुंचने तक 3 घंटे लगे गए।